ओलाफ शोल्ज ने कहा है कि वो कुछ ही दिनों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन युद्ध के बात जो बातचीत बंद हो गई थी वो फिर से शुरू हो सकेगी हालांकि पिछली बार दिसंबर में दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई थी लेकिन इस दौरान पुतिन ने पश्चिमी देशों पर विनाशकारी नीतियों का आरोप लगाया और बातचीत नाकाम हो गई. देखें ये वीडियो.
Olaf Scholz has said that he will talk to Russian President Vladimir Putin in a few days. He hopes that talks that have stalled over the Ukraine war will resume. Watch this video to know more.