छठ पूजा, जो भारत के महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहारों में से एक है. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी, वहां बसे भारतीय समुदाय को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़े रखने के लिए यह त्योहार विशेष महत्व रखता है. वहां भारतीय समुदाय के लोग परिवार और मित्रों के साथ मिलकर इस पवित्र पर्व को मनाते हैं और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हैं.