रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर विश्व के कई देश खासे नाराज हैं. इस बीच कई देशों ने विरोध करते हुए रूस पर कडे प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. लेकिन इन सबको नजरअंदाज करते हुए रूस अपने रूख पर कायम है और यूक्रेन के कई शहरों पर ताबड़तोड़ हमलों को अंजाम दे रहा है. इस बीच, पेरिस स्थित ग्रीविन म्यूजियम ने रूस के यूक्रेन पर हमले के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मोम के पुतले को हटा दिया. संग्रहालय का कहना है कि हिटलर जैसे लोगों की नहीं जगह है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Grevin Museum in Paris removes wax statue of Vladimir Putin after Russian military attack on Ukraine. Watch the video for more information.