पाकिस्तान का 'ग्वादर पोर्ट' कभी भारत को ऑफर किया गया था. अगर यह भारत का हो जाता तो क्या बलोच और भारतीयों के बीच क्या कुछ बदलता? आजतक संवाददाता गीता मोहन ने कलात के 35वें खान आमिर अहमद सुलेमान दाउद खान से 'ग्वादर पोर्ट कंट्रोवर्सी' को लेकर विशेष बातचीत की.