नजरबंदी से बाहर आने के बाद से हाफिज सईद भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है. एक रैली के दौरान उसने अपने जहरीले इरादे जाहिर कर दिए. आतंकी हाफिज अब चुनाव लड़ेगा और पाक सांसद को अपनी नापाक साजिश का अड्डा बनाएगा. हाफिज़ सईद ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हाफिज ने पाक नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
MML की टिकट पर चुनाव लड़ेगा हाफिज. देखें- ये पूरा वीडियो.