पिछले साल इजराइल में घुसकर 1200 लोगों को मरवाने वाला हमास का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार मारा गया. इस बीच इजराइल प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि 7 अक्टूबर के नरसंहार का बदला ले लिया गया है. नेतन्याहू ने गाजा के लोगों से अपील की है कि युद्ध का अंत एक दिन में हो सकता है कि अगर हमास हथियार डाल दे और बंधकों को रिहा कर दें.