इजरायल और हमास के बीच जंग को एक साल से भी ऊपर हो गए हैं, लेकिन ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने रक्षा मंत्री इज़राइल कॉट्स के साथ गाजा का दौरा किया था. दोनों गाजा में एक अज्ञात जगह पर पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने बंधकों की रिहाई के लिए फिलिस्तीनियों को वित्तीय पुरस्कार और क्षेत्र से बाहर निकलने का ऐलान किया था. हालांकि इस मामले में हमास के चीफ की तरफ से भी बयान आ चुका है. हमास ने नेतन्याहू द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया है.