अमेरिकी के राज्य कैलिफॉर्निया में कोरोना वैक्सीनेशन को अनिवार्य बनाने के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन किया है. अमेरिकी सरकार ने देशभर में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को जरूरी कर दिया है. आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से अब तक सात लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मृतकों का ये आंकड़ा सरकार को परेशान कर रही है. अमेरिका में अब तक 56.1 फीसदी लोग पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. कुल 39.4 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. देखें वीडियो.
Health workers protested in California against Covid-19 after United States government made it mandatory. US govt had stated those health workers who will be not take vaccine by November 1 will be terminated from their jobs. According to the data provided by health officials of US, 56.1% of the population is fully vaccinated. Watch the video to know more.