ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों में झड़पों के बाद तनाव है. इसकी शुरुआत 28 अगस्त को दुबई में भारत के खिलाफ खेले गए एशिया कप मैच में पाकिस्तान की हार के बाद हुई. दो दिन पहले शहर के पूर्वी इलाके में दोनों समुदायों के टकराव के बाद माहौल ज्यादा बिगड़ गया. शांति की अपील करने के साथ ही पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है.