यूएई और इजरायल ने दशकों पुरानी दुश्मनी भुलाकर एक ऐतिहासिक समझौता किया है. इसके तहत इजरायल ने फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक इलाके में अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार हो गया है. वहीं, यूएई, इजरायल से पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल करने को राजी हो गया. ऐसा करने वाला वह पहला खाड़ी देश बन गया है. देखें ये रिपोर्ट.
In a major diplomatic breakthrough, the UAE on Thursday became the first Gulf country and the third in the Arab world to establish diplomatic relations with Israel as part of a deal to halt the controversial annexation of parts of the West Bank that Palestinians see as a part of their future state.