यमन और अमेरिका एक दूसरे के आमने-सामने हैं. हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर से होकर गुजरने वाले व्यापार से जुड़े जहाजों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. हूती विद्रोही अपनी मिसाइलों से लगातार जहाजों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. यमन स्थित विद्रोही समूह हूती द्वारा व्यापारिक जहाजों पर हमलों के कारण लाल सागर में तनाव लगातार बढ़ रहा है.