अल जवाहिरी को अमेरिकी ने जिस स्टाइल से मारा है, वो आतंक के खिलाफ उसकी लड़ाई का जांचा परखा मॉडल है. जवाहिरी को मारने के लिए अमेरिका ने Reaper Drone की मदद से Hell Fire मिसाइलें दागी. इस हमले में पूरा घर तबाह नहीं हुआ. ड्रोन हमले में दो मिसाइलें दागी गई थीं, लेकिन उनका टारगेट बालकनी में खड़ा अल जवाहिरी था. निशाना इतना सटीक था कि बालकनी और उससे जुड़े कमरे में ही तबाही के निशान दिखते हैं. आमतौर पर मिसाइल हमले में पूरी इमारतें गिर जाती हैं, लेकिन HellFire एक खास तरह की मिसाइल है, जिसे टारगेट किलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. देखें ये रिपोर्ट.
The style with which Americans have killed Al-Zawahiri is a tried-and-tested model of its fight against terror. To kill Zawahiri, America fired Hell Fire missiles with the help of Reaper Drone. entire buildings fall in a missile attack, but HellFire is a special type of missile, which is used for target killing.