इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान से दागे गए अधिकतर मिसाइलों और ड्रोन को पहले ही नष्ट कर दिया था. इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि उसने 90 प्रतिशत से ज्यादा प्रोजेक्टाइल्स को पहले ही हवा में मार गिराया था. यही कारण है कि ईरान के इस भारी-भरकम हवाई हमले से इजरायल को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा.