एक बार फिर जापान में दिखा है हिंदुस्तान का दम. क्वाड की बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक ढंग से भारत ने शानदार काम किया है. अपनी विस्तारवादी नीति से सीमा विवाद खड़े करने में माहिर चीन की चिंता दुनिया की 4 बड़ी ताकतों के मिलने से बढ़ना तय है. इस मुलाकात को भारत- अमेरिकी संबंधों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. इस मुलाकात में मोदी ने कहा कि दुनिया में क्वाड की स्थिति सुदृढ़ होती जा रही है. वीडियो के जरिए जाने भारत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ कितनी अहम है.
PM Modi in Japan: After the Quad meet, US President Joe Biden said India has done a great job democratically. The concern of China, which specializes in creating border disputes with its expansionist policy is sure to increase with this meeting of 4 big powers in the world. PM Modi said the position of Quad in the world is getting stronger. Watch this video to understand the importance of the US President's praise for India.