Russia-Ukraine War: युद्ध सिर्फ हथियारों से नहीं बल्कि दिमाग से जीता जाता है. अगर यूक्रेन किसी मामले में कमजोर भी है तो वह रूस से काफी दिनों तक संघर्ष कर सकता है. ग्लोबलफायर पावर डॉट कॉम के अनुसार पावर इंडेक्स की सूची में रूस दुनिया के 140 देशों की सूची में दूसरे स्थान पर आता है. जबकि, यूक्रेन 22 नबंर पर है. रूस आबादी के मामले में 9वें और यूक्रेन 34वें स्थान पर है. यानी रूस के पास 14.23 करोड़ की आबादी है तो यूक्रेन के पास 4.37 करोड़ की. करीब 9.85 करोड़ का अंतर है, ऐसी ही बहुत सारी जानकारी के लिए देखिए ये रिपोर्ट.