साल 1956 Soviet Russia ने अपनी पहली Nuclear Missile SS-3 की तैनाती की और इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जंगी हथियार, बख्तरबंद गाडियां, टैंक, हेलिकॉप्टर रूस के हथियारों का जखीरा बहुत बड़ा है. इस जखीरे के सामने वो हथियार कुछ भी नहीं जो यूक्रेन के बॉर्डर पर तैनात दिखाई दिए. आइये समझते हैं आखिर रूस के पास कुल कितने हथियार हैं? रूस कैसे भरता है हथियारों का जखीरा? सबसे ज्यादा हथियार किसे बेचता है रूस? देखिए.