यूक्रेन-रूस जंग को 24 दिन हो गए हैं लेकिन शांति का रास्ता अबतक नहीं निकला. यूक्रेन पर रूस बमबारी कर रहा है. कभी हाईपरसोनिक मिसाइल दाग रहा है तो कभी वैक्यूम बम से हमला कर रहा है. ब्रिटेन का दावा है कि पलक झपकते ही इंसानी बस्तियों को खाक में मिलानेवाले वैक्यूम बम का रूस इस्तेमाल कर रहा है. ब्रिटेन के इस दावे के बाद फिर नई बहस छिड़ गई है कि आखिर रूस और यूक्रेन के बीच ये जंग कहीं विश्व युद्ध के दरवाजे तो नहीं खोल रहा है. इस बीच जेलेंस्की ने रूस के साथ शांतिपूर्ण बातचीत की बात फिर दोहराई है लेकिन कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं. अब ऐसे में कई सवाल कि क्या दुनिया ऐसे ही तमाशबीन बनी रहेगी? क्या अमेरिका समेत नाटो के देश सिर्फ अपने हथियार भेजकर खानापूर्ति करते रहेंगे? क्या जंग को ब्रिटेन और यूरोपीय देशों ने हथियार बेचने का धंधा बना रखा है? क्या अमेरिका के लिए ये युद्ध फायदेमंद साबित हो रहा है?
Ukrainian forces continued to put up a defiant defense of their country’s cities, limiting Russian ground advances as the Kremlin’s invasion entered its 24th day. Is Russia-Ukraine War Beneficial for America and how? Watch expert's view.