अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान इयान ने भारी तबाही मचाई है. इससे फोर्ट मायर्स शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली और बारिश हुई. खतरे को देखते हुए 8.5 लाख घरों की इलैक्ट्रिसिटी सप्लाई रोक दी गई. करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुए. तूफान से हालात इतने भयानक हो गए हैं कि सड़कों पर शार्क भी देखी गई. देखें ये वीडियो.
Hurricane Ian has wreaked havoc in Florida, USA. The city of Fort Myers has been affected the most by this. There was a strong wind at a speed of 250 km per hour and it rained. In view of the danger, the electricity supply of 8.5 lakh houses was stopped. About 20 lakh people have been affected. Watch this video for more.