पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में इमरान खान ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया. इमरान खान ने कहा कि आखिरी गेंद तक मैं मुकाबला करता हूं, करूंगा. वहीं, इमरान खान ने कहा कि मैंने पहले दिन से कहा था कि पाकिस्तान की फॉरेन पॉलिसी पाकिस्तानियों के लिए होगी. हम कोई ऐसी फॉरेन पॉलिसी नहीं बनाएंगे, जिससे किसी और मुल्क की बेहतरी हो, लेकिन हमारे लोगों का नुकसान हो. ये एंटी-अमेरिकन, एंटी-यूरोपियन या एंटी-इंडियन नहीं थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.