पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लाहौर के लिबर्टी चौक से इस्लामाबाद तक 'हकीकी आजादी लॉन्ग मार्च' शुरू किया है. इस दौरान इमरान ने जनता को संबोधित किया. इमरान खान ने सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया दिया है जिसके बाद अब ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान गृहयुद्ध से जूझ रहा है.
Pakistan's ISI chief Lt Gen Nadeem Anjum and Lt Gen Babar Iftiqar, DG of ISPR, launched scathing attack on Imran Khan and accused him of defaming Army chief Gen Qamar Javed Bajwa. Watch this video to know more.