बर्बादी की कगार पर खड़े पाकिस्तान में अब इमरान और सेना के बीच शुरू हो गई है खुली जंग. खुद पर हमले के लिए पहले सेना के एक अफसर पर सवाल उठा रहे इमरान ने अब सेना चीफ बाजवा से लेकर पूरी सेना को निशाने पर ले लिया है. इमरान आरपार के मूड में है. पाकिस्तान को खुले तौर पर भड़काने वाले अंदाज में वो सेना और शरीफ बंधुओं को लेकर आग उगल रहे है. साफ है कि पाकिस्तान गृहयुद्ध की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.