पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा. शुक्रवार को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान की संसद सदस्यता रद्द कर दी. इमरान खान पर आरोप था कि उन्हें पाकिस्तान का प्रधानमंत्री रहते हुए विदेशी यात्राओं के दौरान, दूसरे देशों के राष्ट्र अध्यक्षों से जो बेशकीमती तोहफे मिले. उन तोहफो को उन्होंने सरकारी तोशेखाने में जमा नहीं कराया. बल्कि इन गिफ्ट्स को उन्होंने बेच दिया और ये सारा पैसा उन्होंने अपने पास रख लिया. देखें.
Ex Pakistan Prime Minister Imran Khan suffered a major setback. On Friday, the Election Commission of Pakistan disqualified Imran from Parliament. Imran Khan was accused of receiving invaluable gifts from the heads of state of other countries during his foreign visits while being the Prime Minister of Pakistan. He did not deposit those gifts in the Government Toshakhana. Rather, he sold these gifts and kept all this money with him. Sudhir Chaudhary tells you more.