आज नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ है. अपनी सरकार बचाने के लिए इमरान खान ने अपने सबसे बड़े प्रांत पंजाब के सीएम को हटा दिया है ताकि सहयोगी पीएमएल-क्यू को पंजाब के सीएम पद की गद्दी देकर अपनी पीएम पद की कुर्सी इमरान खान बचा सकें. आज ही विपक्ष के महागठबंधन पीडीएम ने शाहबाज शरीफ को अपना नेता भी चुन लिया है. इमरान खान सरकार की सहयोगी रही बलूचिस्तान अवामी पार्टी यानी बीएपी ने अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान के खिलाफ वोट देने का तय कर लिया है. बीएपी के मुखिया ने कहा है कि वो इमरान सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष के साथ हैं. देखें ये वीडियो.