पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामाबाद से लाहौर जा रहे हैं. इस बीच इमरान ने वीडियो जारी कर कहा है कि 'पुलिस ने मुझे रोकने की पूरी कोशिश की है. सड़कें खाली हैं और कोई खतरा नहीं है.' आपको बता दें कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर फायरिंग होने के बाद इमरान खान को 3 घंटे से ज्यादा समय तक रुकना पड़ा था. देखें वीडियो.
Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan is going to Lahore from Islamabad. Meanwhile, Imran has released the video saying that 'the police have tried their best to stop me. The roads are empty and there is no danger. Let us tell you that after firing outside the Islamabad High Court, Imran Khan had to stay for more than 3 hours. Watch video.