इमरान खान के घर से भले ही आतंकवादी न मिले हों लेकिन सेना उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं हैं. सेना अब ऐसा कदम उठा सकती है, जिसके बाद इमरान के समर्थक ही उनके खिलाफ हो जाएंगे. सेना को भरोसा है कि अपने इस हथियार से वो इमरान नाम के अपने रास्ते के कांटे को हमेशा हमेशा के लिए निकाल बाहर करेगी. क्या है पाकिस्तानी सेना का 'प्लान', जिसके आगे टिक नहीं पाएंगे इमरान खान!