इमरान खान का क्रिकेट और राजनीतिक करियर जितना रोमांचक है, उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है उनकी प्रेम कहानियां. अपने जमाने में इमरान पर लाखों लड़कियां फिदा थीं. लेकिन 35 की उम्र तक उन्होंने शादी नहीं की. 43 की उम्र में उन्होंने पहली शादी की और वो भी 21 साल छोटी लड़की से और बाद में उन्होंने दो शादियां और कीं.