पाकिस्तान (Pakistan) में कमरतोड़ महंगाई के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है. पिछले एक साल में पाकिस्तान में बेतहाशा महंगाई देखने को मिली है. महज शहरों में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के गांवों में भी रोजमर्रा की चीजों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आलम ये है कि पाकिस्तान के लोगों के लिए चाय का स्वाद फीका पड़ चुका है. अगर पाकिस्तान चाहता तो उसे भारत से सस्ते में चीनी मिल जाती लेकिन उसने इसी साल भारत से आयात करने से इनकार कर दिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.