पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इनदिनों भारत के मुरीद हो गए हैं. उनके हाथों से सत्ता क्या गई, इमरान के तो तेवर ही बदल गए. अब इमरान ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा नरेंद्र मोदी की देश के बाहर कोई प्रॉपर्टी नहीं है, लेकिन हमारे यहां के नेताओं की दूसरे देशों में करोड़ों की संपत्ति है. एक स्पीच के दौरान इमरान खान ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पर जमकर निशाना साधा है.