बर्बादी की कगार पर खडे़ पाकिस्तान में अब इमरान और सेना के बीच खुली जंग शुरू हो गई है. खुद पर हमले के लिए पहले सेना के एक अफसर पर सवाल उठा रहे इमरान ने अब सेना चीफ बाजवा से लेकर पूरी सेना को निशाने पर ले लिया है. साफ है कि पाकिस्तान गृहयुद्ध की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.
Standing on the brink of devastation, Pakistan is rapidly moving towards civil war. Imran has opened a front against the army and Shareef brothers. Imran was earlier questioning an army officer for the attack on himself, now he is targeting the entire Pak army.