चीन के खिलाफ फूटा अमेरिका का गुस्सा जगजाहिर है. अब भारत और अमेरिका की अटूट दोस्ती, चीन को भारी पड़ने वाली है. अमेरिका के रक्षामंत्री कई मौकों पर चीन को चेतावनी दे चुके हैं. चीन लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर लगातार मनमानी कर रहा है और भारत पर दबाव बनाना चाहता है. भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों बातचीत भी हुई है. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चक्रव्यूह में चीन पूरी तरह से फंस गया है. देखें वीडियो.
Relations between China and the USA are not good nowadays. America has warned China on several issues. On the other hand, Indo-American relations are becoming an example for others. Foreign minister-level talks between India and China has been done over the LAC dispute. China will be trapped in the strong bond between India and America. Watch video for more.