भारत-चीन के बीच सीमा पर हिंसक झड़प के बाद हालात बिगड़ते हीं जा रहे हैं. चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देश में तो फूटा हीं साथ में ये अमेरिका तक जा पहुंचा है. चीनी दूतावास के भारत बैनर तख्ती के साथ लोग जुटे और बॉयकॉट चीन के नारे लगाए. भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध पर्दशन किया. देखें वीडियो.
Amid growing tension with China at the eastern Ladakh border, protest erupts in New York at iconic Times Square against Chinese aggression. A demonstration calling boycott trade with China holded by Indian-American, Taiwanese, and Tibetans in the solidarity of soldiers of lost their lives in India during Galwan clash. Watch the video to know more.