Indians in Ukraine: यूक्रेन में फंसे इंडियंस को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार एक्टिव मोड में है. लिहाजा शनिवार को तड़के यूक्रेन के बुखारेस्ट के लिए मुंबई से एक फ्लाइट ने उड़ान भरी. इसी बीच लगभग 800 की तादात में भारतीय यूक्रेन से भागकर पोलैंड बॉर्डर पर पहुंचे हैं, जहां वो सुरक्षित भारत आने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. आजतक से बात करते हुए उन लोगों ने बताया कि वहां क्या हाल है और कैसे पोलैंड के लोग भारत के लोगों की मदद कर रहें हैं. देखिये.
40 Indian students walked to the Ukraine-Poland border after their college bus dropped them off 8 km from the border. 800 more Indians to reach the Ukraine-Polland border for safe evacuation. For more details watch this video.