इंडोनेशिया में एक फुटबाल मैच के दौरान स्टेडियम में भगदड मच गई. 127 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गये. स्टेडियम में भड़की हिंसा में 34 लोग स्टेडियम के भीतर ही मारे गए जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई. मैच ईस्ट जावा में हो रहा था. गुस्साए दोनों टीमों के समर्थक पिच पर उतर गए और आपस में भिड़ गए.
A stampede broke out in the stadium during a football match in Indonesia. 127 people died while hundreds were injured. 34 people died on the spot while the rest died in the hospital. The violence started when angry supporters of both teams got down on the pitch and clashed with each other.