इंडोनेशिया में कल रात भूकंप से तबाही मच गई. भूकंप में मरने वालों की संख्या 162 तब पहुंच गई है, वहीं 700 से ज्यादा लोग घायल हैं. 2 हजार से ज्यादा घर तबाह हो गए, 5 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए. कई लोगों ने घर खाली कर दिया. राजधानी जकार्ता और जावा समेत आसपास के इलाकों में अब भी लोग दहशत में है. कल भूकंप के तेज झटकों से इंडोनेशिया हिल गया. भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका सेंटर जावा के सियांजुर में था जो राजधानी जकार्ता से 75 किलोमीटर दूर है.
At least 162 people were killed and over 700 sustained injuries after a 5.6 magnitude earthquake rattled Indonesia's main island of Java for several seconds on Monday afternoon. Watch this video.