पाकिस्तान में हालात कितने भी बुरे हों. भुखमरी हो, महंगाई हो या पाकिस्तानी लोगों पर बढ़ता विदेशी कर्ज हो. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के लिए ये कभी गंभीर विषय नहीं रहा है. अब चाहे इमरान हों या फिर शाहबाज शरीफ, जब भी पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा फूटता है तो वो कश्मीर-कश्मीर बोलने लगते हैं. बढ़ती महंगाई और भुखमरी के हालात से जूझ रही पाकिस्तानी जनता, कहीं अपनी सरकार के खिलाफ भड़क ना उठे, इसके लिए उन्हें कश्मीर राग सुनाया गया है. शाहबाज शरीफ ने अपने संबोधऩ में अपने देश के बड़े बड़े मुद्दे छोड़कर, 370 का जिक्र कर दिया.