यूरोप इन दिनों जबरदस्त महंगाई का सामना कर रहा है. फ्रांस, जर्मनी और इटली जैसे बड़े देशों में अर्थव्यवस्था लड़खाड़ती जा रही है. हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां रोजमर्रा के सामानों की कीमत कई गुना अधिक बढ़ चुकी है खाने पीने के सामानों के बढ़ते दाम लोगों का घरेलू बजट बिगाड़ रहे हैं. इन्हीं चुनौतियों के बीच फ्रांस की जीडीपी में लगातार तीसरी तीमाही में गिरावट दर्ज की गई है. उधर, चेक रिपब्लिक में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए हैं. राजधानी प्राग में हजारों की संख्या में लोगों ने गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. देखें सुपरफास्ट खबरें.
Europe is facing high inflation these days. The economy is faltering in big countries like France, Germany and Italy. The situation has become such that the price of everyday items has increased manifold here, the rising prices of food and drink are spoiling the household budget of the people. In the midst of these challenges, France's GDP has declined for the third consecutive quarter. Watch Superfast News.