इराक में बवाल मचा है. अति सुरक्षित माना जाना वाला ग्रीन जोन इलाका, जहां संसद भवन, तमाम सरकारी इमारतें और दूतावास हैं वो अब रणभूमि में तब्दील हो चुका है. अब तक बीस लोगों की मौत हो चुकी है. हालात को देखते हुए पूरे इराक में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये बवाल मचा है शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल सदर के राजनीति छोड़ने के ऐलान से. देखें वीडियो.
At least 15 people were killed after protests in Iraq turned violent after an influential Shiite cleric announced his retirement from politics. Iraq’s military announced a nationwide curfew. Watch this video to know more.