Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रने में जंग को करीब 4 महीने बीत चुके हैं. इस दौरान रूस पर लगाम लगाने के लिए बेल्जियम के ब्रसेल्स में आज तीन-तीन बैठकें हो रही हैं. नाटो, जी-7 और यूरोपियन यूनियन की बैठक के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ब्रसेल्स पहुंच चुके हैं. वहीं नाटो की आपात बैठक के लिए नेता पहुंचने लगे हैं. इस बीच सवाल ये भी उठ रहे है कि क्या नाटो और यूरोपीय देशों की बैठक दे रहा है थर्ड वर्ल्ड वॉर को न्योता? इसपर आजतक ने जब एक्सपर्ट्स से उनकी राय जानी तो देखें क्या रहा जवाब.
US President Joe Biden is all set to attend an emergency Nato Summit amid war of Russia-Ukraine. Watch this video to know that Is meeting of NATO and European countries an invitation for world war 3?