गाजा से शुरू हुआ युद्ध अब लेबनान तक फैल चुका है. बीते 24 घंटे में इजरायल ने लेबनान की राजधानी समेत कई इलाकों में भीषण बमबारी की है. वहीं, इजरायल पर भी एक साथ कईं रॉकेट दागे गए हैं. इस हमलों के बाद फ्रांस ने शांति बनाए रखने की अपील की है. देखें 'दुनिया आजतक'