हमास के चंगुल से पिछले तीन दिनों में 40 बंधक छूटकर आए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा 4 साल की एक अमेरिकी बच्ची की हो रही है. इस बच्ची की रिहाई पर खुद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रेस के सामने आए और बयान दिया. जानें कौन हैं ये बच्ची.
Abigail Edan, the 4-year-old American dual citizen abducted by Hamas on October 7, has been released marking the first successful release of an American hostage since the start of a truce between Israel and Hamas.