हमास के साथ जंग के बीच इजरायली सेना ने एक बड़ा दावा किया है. उसने वीडियो जारी कर ये दावा किया है कि हमास ने गाजा में मस्जिद को भी नहीं बख्शा. IDF ने दावा किया है कि ये एक मस्जिद है जिसके भीतर उसे भारी संख्या में हथियार मिले. ये मस्जिद गाजा सिटी के पड़ोस में जिटौन इलाके में मिली है.