हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. इस बीच हमास की बर्बरता के कई वीडियो सामने आए हैं. अब एक ताजा मामला सामने आया है. हमास के आतंकी का कैमरे के सामने कबूलनामा आया है. जिसमें उसने रूह कंपाने वाले बयान दिए हैं. उसमें उसका बोलने का अंजाद किसी हैवान से कम नहीं था.