इजरायल ने अपनी जगह से 2000 किलोमीटर दूर ईरान में घुसकर हमला किया. अपने लेटेस्ट F-35, F-15C/D Eagle और F-16I Sufa फाइटर जेट से प्रेसिशन स्ट्राइक किए गए. टारगेट ईरान के मिलिट्री ढांचे थे. यानी हथियार डिपो, कम्यूनिकेशन सेंटर, मिलिट्री कमांड और राडार सेंटर्स. राडार सेंटर्स को उड़ाने के बाद अब ईरान एक तरह से अंधा हो गया है.