कल इजरायल के कमर्शियल हब तेल अवीव में एक संदिग्ध आतंकी ने सफेद कार रंग को भीड़ में घुसा दिया. ये हमला तेल अवीव के मशहूर सी-साइड पार्क के पास हुआ. तस्वीरों में आप देख सकते हैं इजरायली पुलिस संदिग्ध की तरफ गोलियां चला रही है. दरअसल, कार जैसे ही भीड़ को रौंदने लगी पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस की फायरिंग में कार का ड्राइवर मारा गया.
A suspected terrorist drives a white colored car into a crowd in Israel's commercial hub Tel Aviv. Although police took situation under control. Watch this video to know more.