इजरायल-हमास जंग का आज 46वां दिन है और ये सवाल उठ रहे हैं कि इजरायल की शक्तिशाली सेना अब तक हमास को युद्ध में क्यों हरा नहीं पाई है? इसका जवाब इजरायल ने अपनी नई युद्धनीति से दिया है जो हम आपको आगे बताएंगे, लेकिन हमास के समर्थन में उतरे हूती आतंकियों ने मालवाहक जहाज गैलेक्सी लीडर को अगवा किए जाने का वीडियो जारी कर दुनिया की तमाम ताकतों को चुनौती दी है। इस बीच इजरायली सेना ने बहुत बड़ा दावा किया है.। उसने गाजा की एक मस्जिद का वीडियो जारी कर दावा किया कि वहां से हमास अपनी हथियार फैक्ट्री चला रहा था.