Israel-Hamas war: इजरायल-हमास की जंग में एक नया मोड़ आया है. इजरायल की सरकार ने हमास से समझौता कर लिया है. इसके तहत इजरायल हमास के 150 तो हमास इजरायल के 50 बंधक रिहा करेगा. अभी तक इजरायल के कुल 236 बंधक हमास के कब्जे में हैं. हमास ने रोजाना 10 बंधक रिहा करने के बदले इजरायल से सीजफायर बढ़ाने की मांग की है. देखें वीडियो.
Israel and Hamas agreed to a ceasefire in Gaza for at least four days, to let in aid and free at least 50 hostages held by Hamas in the Palestinian region in exchange for at least 150 Palestinians jailed in Israel. Know the 5 significant conclusions of the Israel-Hamas ceasefire.