इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर दुनिया दो खेमों में बंट गई है. कुछ देश हमास के साथ खड़े हैं, तो कुछ इजरायल के साथ. भारत ने इजरायल के पक्ष में खुलकर खड़ा होने का रुख अपनाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमास हमले के कुछ ही घंटों के भीतर कहा था कि भारत इस घड़ी में इजरायल के साथ खड़ा है.
The world has been divided into two camps regarding the war between Israel and Hamas. Some countries are standing with Hamas, while some are with Israel. India has adopted a stance of openly standing in favor of Israel. Watch updates on Israel and Hamas War.