इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष के बीच गाजा में मौत का आंकड़ा 56 तक पहुंच गया है. वहीं इजराइल में 7 लोगों की मौत हो गई है. हमास के नए हवाई हमले से दोनों के बीच युद्ध जैसी स्थिति हो गई है. दोनों ओर से लगातार रॉकेट हमले जारी हैं. इजरायल के हवाई हमले से गाजा की एक बहुमंजिला इमारत जमीन में मिल गई है. इसके जवाब में हमास ने और ज्यादा रॉकेट दागने की चेतावनी दी है. इस वीडियो में देखें कैसे देखते ही देखते धराशायी हो गई बहुमंजिला इमारत .
In Gaza, two multi-storey residential buildings and a tower housing collapsed after Israel urged occupants to evacuate in advance of its air strikes, and another structure was heavily damaged. Watch the video for more information.