इजराइली सैनिकों और फ़िलस्तीनियों के बीच जारी हिंसक संघर्ष अब गाज़ा के बाद वेस्ट बैंक के ज़्यादातर इलाक़ों तक भी फैल गया है. वेस्ट बैंक के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा में कम-से-कम 10 फिलीस्तीनी मारे गए हैं जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. इजराइली सेना इन इलाकों में लगातार हमले कर रही है और वेस्ट बैंक के कुछ इलाक़ों में भीषण संघर्ष होने की ख़बरें लगातार आ रही हैं. ये दोनों देशों के बीच पिछले कुछ वक्त में सबसे हिंसक झड़प है. गाज़ा पट्टी पर इज़राइल ने ताबड़तोड़ हमले शुरू किए दिए हैं.
The Israel-Palestine conflict between both the countries' militants continues to escalate. Israeli warplanes struck several buildings in a vital part of Gaza. Various fighter jets were released by Israel in the key areas of Hamas-controlled Gaza city. The situation has taken the worst turn as the Israeli airstrike which was done today killed at least 23 in Gaza. Watch this video.