हमास एक आतंकी संगठन है, ये बात पूरी दुनिया जानती है लेकिन अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा अभी घोषित नहीं किया गया है. वहीं सालों से इजरायल हमास को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. कई आक्रामक एक्शन के बावजूद ऐसा करने में नाकाम रहा. आखिर क्या कारण है कि इजरायल को अभी तक नहीं मिटा पाया?
Hamas is a terrorist organization but it has not been declared yet by international organizations. Israel has been trying to eliminate Hamas for years. Despite many aggressive actions, it has failed to do so. What is the reason that Israel has not been destroyed yet?